Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkarnagar News: अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत

संवाददाता-लालचन्द

जनपद अंबेडकरनगर के तहसील आलापुर क्षेत्र के युनिट नं. 344 राम नगर के बड़े ही कर्मठ ,सूझवान ,एवं समर्पित सेवादार,महात्मा भाई साहब जोखू राम जी दिनांक 21- 02- 2021 रात 10 बजे पकड़ी भोज में अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में रात्रि लगभग 12 बजे ही अपने इस नश्वर शरीर को त्याग कर निरंकार प्रभु में लीन हो गये।
भाई साहब जोखू राम जी दिनांक 2- 7 -1992से समर्पित सेवादार के रूप में बड़ी निष्ठा एवं सेवादल आचार् संहिता का पालन करते हुए सेवाएं करते हुए दिनांक 10- 8- 1998 से दिनांक 20- 2- 2021 तक एक सशक्त प्रशिक्षण के रूप में पूर्णमनोयोग से सेवा करते हुए सदगुरू माता जी के चरणों में अपनी तोड़ निभाई। राम जी के आश्रित परिवार वालोँ के ऊपर रहमत भरी दृष्टि डालें।जिससे परिवार के लोग सेवा सुमिरन सत्संग करते हुए आप जी के चरणों से जुड़े रहें। इसी अरदास के साथ सेवादल क्षेत्र फैज़ाबाद अयोध्या के समस्त युनिट अधिकारी भाई साहब जोखू राम जी के परिवार वालोँ के सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। भाई साहब जोखू राम जी का पोस्टमार्टम के बाद आज लगभग 5:00 बजे सांय को मेहंदी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स