अंबेडकर नगरउतरप्रदेश
Ambedkar News: गोविन्द साहब के पोखरे में डूबने से एक युवक की मौत

संवाददाता-पंकज कुमार । जनपद-अंबेडकरनगरके तहसील-आलापुर में रिश्तेदारी में आए युवक की गोविंद साहब पोखरे में डूबने से मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मामला जनपद के आलापुर थाना अंतर्गत पूर्वांचल की ऐतिहासिक तपोस्थली गोविंद साहब का है।
जहां आज बुधवार को रिश्तेदारी में आया ऋषिकेश पुत्रसत्यवान अपने मित्रों के साथ गोविंद साहब सरोवर में स्नान करने आया था।इसी दौरान तैराकी करते हुए गहरे पानी में चला गया और डूब गया।शोर शराबा सुनकर जुटे स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि आजमगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली निवासी ऋषिकेश जैतपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव से रिश्तेदारी में आया था,और मित्रों के साथ स्नान करने पहुंचा था।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।