Breaking Newsअपराधअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
Ambedkar News : तहसील-आलापुर के ग्राम सोलहवाँ में 14 वर्षीय लड़के ने विगत रात्रि नीम के पेड़ में फांसी की आत्महत्या

संवाददाता लालचंद । जनपद-अंबेडकर नगर के तहसील-आलापुर के ग्राम सोलहवाँ,पोस्ट कल्याणपुर,थाना जहांगीरगंज के शैलेश पुत्र खिलाड़ी उम्र लगभग 45 वर्ष के छोटे पुत्र विशाल जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है जिसने विगत रात्रि घर के पश्चिम अंबेडकर पार्क के नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

आज सुबह लगभग 5:00 बजे इस घटना की जानकारी परिजन व आस पास के लोगों को मिली।यह घटना कुछ ही देर में क्षेत्र में फैल गई।स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जनपद अंबेडकरनगर भेज दिया गया।

मृतक के मृत्यु के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है।इस घटना को देखकर पूरा परिवार व आसपास के लोग काफी परेशान व हैरान नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता का नाम शैलेश है।




