संवाददाता-पंकज कुमार । अम्बेडकर नगर जिले के बिधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट जहाँगीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन(ग्राम सचिवालय) – जहाँगीरगंज के ट्रैक्टर ट्राली एवं बाइक की दोपहर लगभग 2बजे टक्कर हो गयी जिसमें बाइकसवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बता दें कि घटना में राजेश पुत्र धरमू लगभग 35 वर्ष निवासीग्राम-हसनपुर अमोला की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी।सूचना पर पहुँची स्थानीय थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और छतिग्रस्त मोटरसाइकिल सहित मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल पर घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाँगीर गंज भेजा जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह कांस्टेबल राजूकुमार यादव व सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई कुछ देर बाद युवक की पहचान हो गयी जिसकी जानकारी मृतक के घर दे दी गई है।कुछ ही बाद आवश्यक कार्यवाही के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।