Ambedkar Nagar : राम आशीष यादव माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज हिंदी प्रवक्ता पद पर चयन

संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के महेशपुर मंडप गांव निवासी राम आशीष यादव पुत्र राम बहादुर यादव ने माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में हिंदी प्रवक्ता पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
उनकी सफलता पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। बता दें कि सोमवार देर शाम घोषित परीक्षा परिणाम में राम आशीष यादव ने यूपी में 93वीं रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
हिंदी विषय से प्रवक्ता पद पर चयनित राम अशीष यादव की प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र के जयराम जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर स्नातक की शिक्षा सिंगारी देवी स्मारक महाविद्यालय रामनगर आलापुर से संपन्न हुई।
उन्होंने बीएड के उपरांत एमए,नेट, जेआरएफ तथा पीएचडी की भी उपाधि हासिल किया।रामअशीष मौजूदा समय में झारखंड प्रांत में राजकीय विद्यालय में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि लगन एवं मेहनत के बलबूते दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से एकाग्रचित्त खोकर लक्ष्य निर्धारण के साथ शिक्षा पर जोर दिया उनकी सफलता पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।