Ambedkar Nagar : हंसवर में धारदार हथियार के हमले से एक की हुई मृत्यु, अपराधी घूम रहे है बेखौफ

धारदार हथियार से हुआ हमला पुलिस प्रशासन की लापरवाही आयी सामने,एक की हुई मृत्यु,अपराधी घूम रहे है बेखौफ
संवाददाता लाल चन्द । हंसवर अम्बेडकर नगर/12 जुलाई जनपद अम्बेडकर अम्बेडकर नगर थाना क्षेत्र हंसवर अन्तर्गत हरदासपुर में जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी रामजीत पुत्र रामबूझ,रामप्रीत पुत्र रामबूझ,मितईराम पुत्र रामबूझ,सनीदेवल पुत्र रामप्रीत,रामबूझ पुत्र बरसाती ने 10/07/2020 को पीड़ित भागीरथी के परिवारीजनों के ऊपर हमला कर दिया था।विपक्षियों ने हमले में अनीता पत्नी भागीरथी के बाँयी आंख के तरफ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। और इतना ही नहीं महेश पुत्र अयोध्या प्रसाद व जितेंद्र पुत्र भागीरथी को पीछे से पीठ में कुल्हाड़ी व लाठी से हमला कर दिया था , जिससे महेश पुत्र अयोध्या प्रसाद के सिर में गम्भीर चोट आने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उक्त मामले में पुलिस ने एफआईआर धारा भा.द.स 1860/147,भा.द.स.1860/323,भा.द.स 1860/324, भा.द.स1860/504,भा.द.स.1860/308,भा.द.स 1860/188 में दर्ज की।लेकिन हंसवर थाने की पुलिस इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद भी गम्भीरता से नहीं ले रही है।आपको बताते चलें कि पीड़ित को गम्भीर चोटें आने के बावजूद पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है। पुलिस की लापरवाही के वजह से महेश की मृत्यु हो गयी।अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं अभी तक पुलिस ने अपराधियों की न गिरफ्तारी की है और न ही अपराधियों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया है।
सूत्रों के हवाले से पता है कि पुलिस और विपक्षियों के मिलीभगत के वजह से अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।देखना यह है कि हंसवर थाने की पुलिस इस मामले में अपराधियों पर क्या शख्त रवैया अपनाती है। शासन प्रशासन मौन अपराधियों पर नहीं हो रही है कोई कार्यवाही।सूचना मिलते ही आनन-फानन में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पहुंचकर परिवारजनों को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।