संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे बीमार रिश्तेदार को देखने गयी महिला की सड़क पार करते समय पिकअप ने मारी टक्कर तीन बच्चों की माँ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । आपको बता दे कि थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम इटौरी बुजुर्ग निवासी रीता विश्वकर्मा पत्नी रामफेर विश्वकर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष सुबह अतरौलिया थाना क्षेत्र के कमरुद्दीन पुर गांव में बीमार रिश्तेदार को देखने कमरुद्दीन पुर गांव गयी हुई थी शाम लगभग 5:00 बजे अपने घर जाने के लिए महिला कमरुद्दीन पुर गांव से पैदल निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग पैदल ही पार कर रही थी ।
इसी दौरान आजमगढ़ कीतरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर रीता की दर्दनाक मौत हो गई । पिकअप सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर लोहरा में बनाए गए टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ता हुआ निकल गया । मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से गाड़ी का नंबर नोट किया और पुलिस को सूचना दी।अतरौलिया थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अयोध्या तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही प्रारंभ की और मृतिका के परिजनों को फोन पर सूचना दी । मृतका के परिजन भी अतरौलिया पहुंच गए मृतका के पास 3 बच्चियां है जिसमें एक की शादी हो चुकी है दो अविवाहित है पति घर पर ही खेती करता है परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
मृतका के भतीजे हरिश्चंद्र विश्वकर्मा की तरफ से अतरौलिया थाने में तहरीर दी गई पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ।