संवाददाता पंकजकुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत मँहगाई बेरोजगारी एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था की पूरक बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार रोजी रोजगार छीनकर देश को गर्त में खड़ा कर दिया है। आगामी 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर विकास पुरूष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का जनता ने मूड बना लिया है ।

आपको बता दे कि पूर्व कैबनेट मंत्री मुख्य अतिथि राममूर्ति वर्मा ने विधानसभा आलापुर में छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के जयन्ती अवसर के कार्यक्रम की तैयारी बैठक में रामनगर कार्यालय पर उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं के बीच कही । नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र यादव के संचालन एवं पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी 5 अगस्त को जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी जिसकी तैयारी बैठक में नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया ।

कार्यक्रम को वरिष्ठ सपा नेता पूर्व प्रदेश सचिव योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी, नुरूल हसन, शयमदेव यादव,घनश्याम यादव, ब्लाक प्रमुख रामनगर विकास यादव, जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव ,रामस्वरूप मौर्य, विनोद निषाद,लालमणि गोंड़, सुरेन्द्रलाल श्रीवास्तव,सुरेन्द्र वर्मा, जितेंद्र सिंह, प्रेमसागर प्रजापति, डॉ रामहीत चौहान , रामप्यारे निषाद, अजय कुमार गौतम, ब्रह्मदेव यादव, रणजीत यादव,बिट्टू यादव, आदि लोगो ने सम्बोधित किया और 5 अगस्त को भारी भीड़ के साथ साइकिल रैली में सम्मिलित होने का आह्वान किया । सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाकर और भारी भीड़ इक्ट्ठा कर पूर्व सांसद ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए पूर्व मंत्री के समक्ष विरोधियों को भरपूर जबाब दिया ।इस मौके पर पूर्व विधायक के कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आहूत बैठक में युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश यादव”पपलू’ राजन कन्नौजिया, मो आसिफ सिद्दीकी,अमरजीत यादव, पूर्व प्रमुख प्रमोददत्त, सुनील यादव,विजय प्रताप यादव ,मायाराम, रमेश, संजय, राजेन्द्र दाढ़ी, रजनीकांत यादव ,बृजेश यादव मार्कण्डेय सीमा सोनकर, विद्यावती, रेखा सहित सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओ के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।