Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः एस डी एम कार्यालय टांडा से पत्रावली गायब वादी लगा रहा हैं कार्यालय का चक्कर पीड़ित बाबूराम

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले
एसडीएम कार्यालय से पत्रावली गायब वादी परेशान। मंडलायुक्त न्यायिक चतुर्थ अयोध्या से आई पत्रावली एसडीएम टाण्डा कार्यालय के क्रमांक संख्या 1141 पर दर्ज होने के बाद भी गायब पीड़ित निराश टांडा तहसील अंतर्गत दुलारी पत्नी स्व0 राम अचल निवासी एकडंगी दाउदपुर के बैनामे की जमीन का मुकदमा मंडलायुक्त अयोध्या न्यायिक चतुर्थ के यहां से निस्तारित मुकदमा संख्या343/2004-2005 कंप्यूटरीकृत वाद संख्या 2004040000062 निस्तारित होकर डीएम अंबेडकरनगर के यहां 25/05/2018 को वापस आई जो उनके रिसीविंग रजिस्टर में दर्ज है। इसके तत्पश्चात 26/05/ 2018 को उप जिला अधिकारी टांडा के रिसीविंग रजिस्टर के क्रमांक संख्या 1141 पर दर्ज है ।

 

पीड़ित पत्रावली को खोजवाने के लिए चक्कर लगाती रही लेकिन इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पीड़ित के पुत्र बाबूराम ने अपर आयुक्त अयोध्या शिवपूजन से इस मामले पर कई बार लिखित शिकायत देकर पत्रावली को खोजवाने का प्रयास किया लेकिन पत्रावली आज तक ना मिल सकी पीड़ित बाबूराम ने लिखित शिकायत देकर मंडलायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है।

अम्बेडकर नगर न्यूजः एस डी एम कार्यालय टांडा से पत्रावली गायब वादी लगा रहा हैं कार्यालय का चक्कर पीड़ित बाबूराम

यदि इस प्रकार न्यायालय से आई पत्रावलियां गायब होती रहेंगी तो न्यायपालिका से भी लोगों का दिल टूट जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स