Ambedkar Nagar News – नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र मे नायब तहसीलदार द्वारा किया गया औचक निरीक्षण

संवाददाता- लालचन्द
जनपद -अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर-अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज के रैन-बसेरा बावली चौक के बगल सिकन्दरपुर रोड पर राज कपूर नायब तहसीलदार आलापुर द्वारा शासन व प्रशासन की मंशा के अनुसार उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रैन-बसेरा पर मौके पर मौजूद कार्यालय सहायक दिनेश कुमार व सम्बन्धित सफाई मित्रों की मौजूदगी में नगरवासियों व बाहरी राहगीरों को शीतलहर प्रकोप से बचाव के लिए निःशुल्क रात्रि विश्राम रैन-बसेरा में साफ-सुथरे बिस्तर की व्यवस्था,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था, सेनेटाइजर,मास्क सहित आवश्यकतानुसार अन्य व्यवस्था,अलाव की व्यवस्था उपलब्ध देखकर सराहना की गयी।
तत्पश्चात् नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र में सार्वजनिक दर्जनों से अधिक अलाव स्थलों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।साथ ही साथ सम्बन्धित कर्मचारियों को क्षेत्र में आवश्यकतानुसार और भी प्रमुख -पमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करवाने के साथ ही साथ अलाव व रैन-बसेरा का क्षण- प्रतिक्षण निगरानी करने हुए सतत् क्षेत्र में सक्रिय रहने के लिए आदेशित किया गया।