Ambedkar Nagar News: एसपी विधायक त्रिभुवन दत्त का विकास खंड जहांगीरगंज के अनेकों स्थान पर हुआ भव्य स्वागत

संवाददाता-अम्बेडकरनगर
अंबेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र 279 आलापुर से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक त्रिभुवन दत्त का आज कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया|मालूम हो कि विधायक बनने के बाद पहली बार विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खण्ड जहांगीरगंज मे पहुंचने के बाद त्रिभुवन दत्त का सपा कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
आज नरियांव (बावली चौक) में श्रवण यादव व राजेन्द्र वर्मा (कल्लू वर्मा) के नेतृत्व व जहागीरगंज में इश्तियाक अहमद व रमेशचंद गौतम के नेतृत्व में व ग्राम भभौरा मे हरिश्चद वर्मा व लालधर यादव के नेतृत्व में व देवरिया बाजार में बिट्टू यादव व लालमणि गौड़ के नेतृत्व मे व तेंदुआईकला मे अर्जुन यादव व गुडडू गौतम के नेतृत्व में व पदुमपुर में डॉ०सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में व राजेसुल्तानपुर मे श्रीराम मौर्य व राजेन्द्र दाढ़ी व बच्चूलाल सोनकर के नेतृत्व में व नरियाव(पुरानीबाजार)में हाफिज जमील व हाजी वसीम के नेतृत्व में सपा विधायक त्रिभुवन दत्त का जोरदार स्वागत हुआ।
विधायक त्रिभुवन दत्त ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया तथा ऐतिहासिक जीत के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष रविंद्र यादव,सपा नेता रामचंद्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,राम प्यारे निषाद,अजीत कुमार,कृष्ण कुमार पांडे,अखिलेश यादव पपलू अनिल कुमार,बाकेलाल गौतम आदि मौजूद रहे|