अम्बेडकर नगर न्यूज नाबदान का पानी सड़क पर बहने से स्कूली बच्चे और यात्री हो रहे हैं गिर कर आए दिन घायल

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट जहांगीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाला कस्बा नेवारी दुराजपुर में मुख्य सड़क पर नाबदान का पानी बहने से स्कूली बच्चों एवं राहगीरों को एवं धार्मिक स्थल रामबाग जाने वाले यात्रियों को काफी दुश्वारियां उठानी पड़ रही है। आए दिन स्कूली बच्चे एवं बुजुर्ग गिरकर घायल हो जाते हैं क्योंकि वहां की सड़क पहले से ही टूट कर जर्जर हो चुकी है। एक तो नगर पंचायत द्वारा काफी दिनों से टूटी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई दूसरे नाबदान का पानी सड़क पर बहने की वजह से लोगों को काफी दुश्वारियां उठानी पड़ रही है। और इसी मार्ग से रामबाग घाट को जाने वाले यात्रियों को भी काफी दुश्वारियां उठानी पड़ रही है।
समाचार पत्र के माध्यम से नगर पंचायत एवं उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन यहां जबसे नई नगरपंचायत का चुनाव हुआ तभी से पंचायत विवाद की सुर्खियों में है ।कभी बाजार बंदी को लेकर फिर इस समय काफ़ी सभासदों का नाराज होकर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अधिकारी के क्रियाकलापों से नाराज होकर आए दिन बैठकें कर रहे हैँ जिसकी वजह से जहांगीरगंज की विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है।
साफ सफाई एवं नालियों एवं सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही लोगों के जुबान पर यह चर्चा है ।ई ओ मनोज सिंह के समय में साफ सफाई एवं नगर पंचायत की सारी व्यवस्थाएं अच्छी थी और जब से नई नगर पंचायत गठन हुआ और नए अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी यहां का चार्ज लिए हैं तभी से विवादों के घेरे में हैँ।