Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज सड़क मरम्मत कार्य है सुस्त राहगीर लाचार

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत भभौरा से अतरौलिया जाने वाली सड़क बदहाली की आंसू बहा रही है जबकि भवनाथपुर से अतरौलिया को जोड़ने वाली सड़क पर कार्य शुरू हो गया है। आपको बता दें कि विधानसभा आलापुर एवं अतरौलिया को जोड़ने वाली सड़क जो जहगीरगंज मुख्यमार्ग भभौरा से अतरौलिया जाती है उसकी हालत बद से बद्तर हो गई है जिस पर चलना जान जोखिम में डालना है ।Ambedkar Nagar News: Road repair work is slow, pedestrians are helpless

मार्ग पर हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है क्षेत्र के इस गम्भीर समस्या को खत्म करने के लिए आलापुर विधायक एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने पर आश्वासन दिया गया था कि सड़क को जहांगीरगंज मुख्य मार्ग तक बनाया जायेगा परन्तु उक्त सड़क पर कार्य प्रारम्भ किया गया है सड़क का कार्य पटेल विद्यालय से भवनाथपुर के अन्तिम छोर आजमगढ़ सीमा में किया जा रहा है। अंबेडकर नगर सीमा में सड़क पर कार्य शुरू न होने पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्यक्त किया है।

Ambedkar Nagar News: Road repair work is slow, pedestrians are helpless

ग्राम प्रधान अमरजीत यादव, डा सुनील निषाद, राजू शर्मा, रणविजय, नन्हे गोंड, अरविन्द वर्मा,सचिन सिंह, ग्राम प्रधान देवचन्द पुर आदि लोगों ने शासन प्रशासन से अविलम्ब जहांगीरगंज भभौरा मुख्य मार्ग से सड़क बनाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स