अंबेडकर नगर न्यूज : सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्ला की दरगाह पर मौजूद लोगों ने किया उनका भव्य स्वागत

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जनपद में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्ला की दरगाह पर 636 वे उर्स के दौरान सज्जादानशीन एव मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ बसखारी शरीफ से किछौछा दरगाह स्थित लहदखाना पहुंचे ।जहां पर खानवादे अशफिया के सदस्यों, फोखरा एव मलग के साथ आलम शाह ने उनका भव्य स्वागत किया।बाद नमाज अशर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 636 वर्ष पुराने खिरके को जायरीनो के दर्शन के लिए अस्ताने पर सज्जादानशीन फखरुद्दीन अशरफ भारी सुरक्षा के साथ पहुचकर रश्म गागर एव खिरका पोशीकर छडी मुबारक का दीदार जायरीन को कराया। इस दौरान विश्व में अमन चैन एवं शांति के लिए विशेष दुआ भी मागा। फोखराओ ने सूफी तराना एव करतब दिखाते हुए आलम शाह के नेतृत्व में किया।इसके पूर्व कव्वालो ने सूफिया तराना गाकर दरगाह के उर्स मे शमा बाध दिया। विशेष दुआ मागी,।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था मे मेला प्रभारी कृपा शंकर यादव,सुनील यादव,सौरभ यादव,कांस्टेबल अयूब खान,रवीश यादव,हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार,जगत यादव के साथ पीएसी के जवान मौजूद रहे।खिरका पोशी की रस्म खत्म होते ही यहां आए जायरीन का हुजूम धीरे धीरे जाना शुरू हो गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मेले का निरीक्षण- उर्स मेले की व्यवस्था एवं प्रशासनिक स्तर पर किए गए इंतजामों का जायजा जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन के साथ पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करके किया।