संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर के तहसील आलापुर परिसर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आलापुर में आला-अधिकारी के साथ निकाली गई पदयात्रा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय रहे।

आलापुर तहसील मुख्यालय से लेकर रामनगर चौक तक मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली गई पदयात्रा।जिलाधिकारी पदयात्रा के जारिए मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रति लोगों को किया जागरूक डीयम साहब। मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम में डीजे बाजा के साथ अधिवक्ता एवं आलअधिकारियों के साथ निकाली गई पदयात्रा। भारत माता की जैसे गूंज उठा आलापुर। ज़िलाधिकारी की इस अनूठी पहल मेरी माटी, मेरा देश, के कार्यक्रम की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों शोर से होती रही ।
मेरी माटी की मेरी देश कार्यक्रम में आलापुर के उपजिलाधिकारी सौरभ कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी आलापुर राम बहादुर सिंह तहसीलदार आलापुर पद्मेश श्रीवास्तव नायब तहसीलदार राज कपूर रामनगर खंड विकास अधिकारी हौसिला जहांगीरगंज खाद्य रसदपूर्ति निरीक्षक अमरदेव भास्कर जहांगीरगंज एसओ आलापुर यसओ जहांगीरगंज एसओ राजेसुलतानपुर यह ओआलापुर सीएससी जहांगीरगंज अधीक्षक उदय चंद यादव सीडीपीओ विनोद कुमार अधिशासी अधिकारी जहांगीरगंज विनय कुमार द्विवेदी आलापुर स्टेनो बाबू बृजेश लेखपाल रजत सिंह विपिन तिवारी अमित कुमार विवेक कुमार वकील भूपेंद्र मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।