Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : दोनों महापुरुषों जन्म दिवस के अवसर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निकाली रैली महापुरुषों को किया याद

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले के विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत स्थित ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित के प्रांगण में दो महापुरुषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सादगी, और ईमानदारी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर ध्वजारोहण के पश्चात दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज अनिल कुमार कुशवाहा ने भव्य रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत योगेन्द्रनाथ सिंह सचिव प्रियंका श्रीवास्तव एडीओ आईएसवी पीडी राय, जेई एमआई सैयद फखरुद्दीन अशरफ, विद्यालय के संरक्षक लालमणि गोंड पत्रकार, प्रबन्धक रमेशचंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा गुप्ता, अध्यक्ष डा श्रीकान्त मिश्र एवं सैकड़ों सम्भ्रांत लोगों के साथ हजारों छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि दोनों महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर उनके बताए हुए मार्गो पर चलना चाहिए,तभी अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा। ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली में इसरो द्वारा भेजे गए चन्द्रयान 3 का मॉडल और गांधी जी, भारत मां की झांकी सजाई गई थी जो रैली में आकर्षण का केन्द्र बनी रही। छात्र छात्राओं द्वारा दोनों महापुरुषों के जन्म दिवस पर आयोजित इस भव्य रैली में गगन भेदी नारों भारत माता की जय जय जयकार और गांधी, शास्त्री अमर रहें के नारों से उनको श्रद्धांजलि दी।

Ambedkar Nagar News: On the occasion of the birth anniversary of both the great men, the school students took out a rally and remembered the great men.

रैली का कुशल नेतृत्व प्रेमचन्द गुप्ता, पंकज गोंड, अखिलेंद्र यादव, विभयराज उपाध्याय, सुनील गुप्ता,संदीप गोंड, सुरेन्द्र प्रजापति, अंजनी वर्मा, सुमन वर्मा, सविता निषाद, शिवांगी, संध्या प्रजापति, खुशबू यादव, प्रियंका पाण्डे,ममता, सरिता, सीमा भारती, नीतू, सुमन मौर्या, अंजू विश्वकर्मा ने किया।इस दौरान दीपकगोंड,चंद्रजीत, आकाश पाण्डे, समशेर सिंह राजपूत, लालता वर्मा, ओरीलाल, हरेंद्र सेठ,अखिलेश,बिट्टू यादव, हरीश दूबे, महेन्द्र प्रताप यादव, अजीत सिंह, गोलू जयसवाल, राजू मद्धेशिया, सुमन पाण्डे, अख्तर खान, अयोध्या उपाध्याय, नखडू चौबे, राजमणि प्रधान, रविन्द्र यादव, राजन सिंह, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस के कांस्टेबल सुभाष यादव, रामअवतार आदि लोगो के साथ हजारों छात्र/छात्राए मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स