अम्बेडकर नगर न्यूज : महारानी दुर्गावती का अमर बलिदान दिवस पर लोगो ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र की महारानी दुर्गावती जी का अमर बलिदान दिवस समारोह पूरे जनपद में जगह जगह श्रद्धा के साथ मनाया गया।
जिसमें राजेसुल्तानपुर, देवरिया बाजार, सिंघल पट्टी,रामनगर के साथ मुख्य आयोजन गोंड समाज के नाथू बाबा मंदिर परिसर में धूमधाम से स्वजनों ने महारानी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। आपको बता दें कि आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों समानित गोंड समाज के अगुवा लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में गोंड वीरांगना के व्यक्तित्व एवं साहस की विस्तृत जानकारी वक्ताओं ने दिया और कर्म के धनी साहसी निर्भीक समाज के हित में किस तरह से काम हो उसकी चर्चा की गई।
इस मौके पर रामसंवारे धुरिया कटेहरी,साधु गोंड,वीरेंद्र गोंड,कोकिला प्रसाद मास्टर ,अनुरुद्ध गोंड,मरूतेंद गोंड एडवोकेट,राम लगन गोंड एडवोकेट,राम बदन धुरिया,बाल मुकुंद धुरिया,उदयराज गोंड ,सुरेश गोंड , लालमणि गोंड़ अमन गोंड,सुजीत कश्यप,मनीष गोंड,रामपूजन प्रधान,अमित प्रधान,प्रेमचंद गोंड जिला अध्यक्ष जीजीपी,बाबूलाल धुरिया,हनुमान प्रसाद गोंड,रामशकल गोंड ,विजयपति गोंड,दिव्यांश गोंड ,पंकज गोंड,राज बहादुर गोंड,कुलदीप ,सीताराम गोंड आदि सगा समाज के लोग बैठक में उपस्थित होकर बलिदान दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारत वर्षीय गोंड़ महासभा के जिलाध्यक्ष
एडवोकेट विवेक गोंड़ ने आये हुए सभी सगा जनों का आभार जताया ।