अम्बेडकर नगर न्यूज : महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के पांच वे दिन छात्र छात्रा ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी महाविद्यालय राजेसुल्तानपुर में पांच वे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है।
इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाकर। ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी जा सकती है। युवाओं में इससे राष्ट्रभक्ति की भावना भी जागृत होती है। युवाओं को ऐसे शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
एनएसएस युवाओं को एक नई दिशा देने व सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। आपको बता दें कि मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक रामचरन सिंह ने श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी महाविद्यालय राजेसुलतानपुर में पांचवें दिन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अवसर पर व्यक्त किए। श्री सिंह ने आतंकवाद पर भी चर्चा करते हुए कहां की आज देश में अमन-चैन है।
बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा करने का एक सशक्त माध्यम है। इसके जरिए समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर लोगों के अंदर आपसी भाईचारा पैदा किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा सकती है। अध्यक्षता करते हुए पीजी कॉलेज के प्रबंधक इंजीनियर सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा से जुड़ने का एक माध्यम है।
इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण अन्य विषयों पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं की ओर से शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जा सकता है। इस मौके पर कार्यक्रम में प्राचार्य अखिलेश कुमार सिंह कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानदीप त्रिपाठी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव बृजनंदन मौर्य डॉक्टर गिरीश पाठक सहित आदि लोग उपस्थित रहे। वही छात्र छात्राएं कार्यक्रम को संबोधित किया जिनमें कनक लता बर्मा सौरव यादव खुशी तिवारी क्षमा नरगिस बानो अंशिका सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका व छात्र छात्रा आदि लोग मौजूद रहे।