Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अम्बेडकर नगर न्यूज : नवागत तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव को मिली आलापुर की कमान

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर पुर में महीनो से खाली रही आलापुर तहसीलदार की कुर्सी आखिर आबाद हो गई। और नए तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने। कुर्सी संभाल लिया है।
आपको बता दें प्रतापगढ़ जनपद से बीते दिनों स्थानांतरित होकर आए पदमेश श्रीवास्तव को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आलापुर तहसील की कमान सौंपी है।आलापुर तहसील में बीते दो माह से तहसीलदार की कुर्सी खाली पड़ी थी पदमेश श्रीवास्तव की तैनाती के बाद आलापुर तहसीलदार की कुर्सी आबाद हो गई जिससे फरियादियों एवं वादकारियों को राहत मिलेगी।