Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा संगीतमय प्रवचन शिव मंदिर परिसर में आयोजन शिव महिमा का किया वर्णन पण्डित राम नारायण

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में शिव पंचाक्षर मंत्र ही वह महामंत्र है जिसे योगी,यक्ष,देव,दनुज,किन्नर,नर,गन्धर्व सहित सभी ब्रह्मादि देवी-देवता सतत जपते हुए अभीष्ट सिद्धियों और मनोवांछित फलों को प्राप्त करते हैं।ॐ नमः शिवाय सभी प्रकार के कलिकलुष और मलों का विनाशक है।ये उद्गार यज्ञाचार्य और व्यासपीठ से पण्डित राम नारायण ने व्यक्त किये।

Ambedkar Nagar News Musical discourse organized by Vedic scholars of Kashi in Shiv temple premises, Pandit Ram Narayan described the glory of Shiva.आपको बता दें कि जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अंतर्गत गांव कल्यानपुर में दिनांक 16 फरवरी से शिव प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।जिसके अनुक्रम में प्रत्येक दिन अपराह्न में काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा संगीतमय प्रवचन द्वारा शिव महिमा का वर्णन करते हुए शिवचरित्र का गुणगान किया जाता है।

Ambedkar Nagar News Musical discourse organized by Vedic scholars of Kashi in Shiv temple premises, Pandit Ram Narayan described the glory of Shiva.

उक्त श्री राम नारायण न केवल मुख्य प्रवचनकर्ता अपितु काशी के मूर्धन्य वेदाचार्य व वेदांताचार्य भी हैं।जिनकी देखरेख में नव निर्मित शिव मंदिर में सदाशिव रुद्र की प्रतिष्ठात्मक यज्ञ आयोजित की गयी है।ग्राम के प्राचीन कालीमाता मंदिर परिसर में भव्य शिवमन्दिर का निर्माण अपरजिलाधिकारी सी पी पाठक तथा उनके अनुज सूर्य प्रकाश पाठक व अन्य ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया है।जिसमें भगवान शिव के नर्मदेश्वरस्वरूप की प्राणप्रतिष्ठा हेतु वृहद यज्ञ का प्रवचन का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स