Ambedkar Nagar News : नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज कार्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

संवाददाता-लालचन्द
जनपद अंबेडकरनगर के तहसील आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज के कार्यालय परिसर में आयोजित प्रथम गौरवशाली दिन स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद कर अमर सपूतों के सम्मान में लिपिक नगर पंचायत जहांगीरगंज कृष्ण मोहन जी के कुशल नेतृत्व में नगर पंचायत जहांगीरगंज के प्रशासक/उपजिलाधिकारी अम्बेडकरनगर श्री भरत लाल सरोज जी के द्वारा ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय गान के साथ हीरा यादव,राम मनोहर मौर्य,रिन्कू दुबे,अरुण पांडे,सौरभ पांडे,अंकित,विष्णु दत्त,बिट्टू दुबे,मुन्ना,हैप्पी,सुनील,शिवम, आलोक,योगेंद्र कुमार,दिनेश कुमार सहित
नगर पंचायत जहांगीरगंज के सैकड़ों से अधिक सम्मानित लोगों की उपस्थिति में उत्सव व हर्षोल्लास के साथ वीर सपूतों को अमर रहने का गगनभेदी नारा व जयजयकार करते हुए अत्यंत ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का भव्य कार्यक्रम मनाते हुए उपस्थित सभी एक दूसरे लोगों का मुंह मीठा करा कर ।
नगर पंचायत जहांगीरगंज के वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मनाया गया
नगर पंचायत जहांगीरगंज कार्यालय परिसर में आयोजित आज के भव्य कार्यक्रम को देखकर नगर पंचायत जहांगीरगंज व आस-पास के क्षेत्रवासी अपने आप में अत्यंत खुश व मगन होते हुए अपने-अपने स्तर से अपेक्षित भावी उम्मीद की आश में प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं।