Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगरन्यूजः इमरान गांधी ने गणेश लक्ष्मी पूजा पंडाल का फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले मे आपसी भाई चारे के पर्व दीपावली पर गणेश लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है ।तथा कई स्थानों पर पूजा पंडाल भी सजाया जाता है। आपसी सौहार्द को मजबूत बनाने के लिए गंगा जमुनी भूमि विधानसभा क्षेत्र 280 जलालपुर के ब्लॉक जलालपुर के न्याय पंचायत ऐंदलपुर पुर में इमरान गांधी ने लक्ष्मी पूजा का फीता काटकर शुभारंभ किया और लोगों से जनसंपर्क किया।

 

ऐंदलपुर पुर के प्रधान का धन्यवाद ज्ञापित किया दरगाह किछौछा निवासी इमरान गांधी कांग्रेस पार्टी में जिला सचिव पद पर कार्यरत है।अपने सामाजिक कार्यों से लोगों के दिलों में स्थान बनाने में काफी माहिर भी हैं। इमरान द्वारा आगमी विधान सभा चुनाव में जलालपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के बैनर पर प्रबल दावेदारी भी पेश किया है।इमरान गांधी जलालपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गाँव का दौरा किया तथा लोगों को न्याय दिलाने के लिए सदैव साथ देने का वादा भी किया।

 

अम्बेडकर नगरन्यूजः इमरान गांधी ने गणेश लक्ष्मी पूजा पंडाल का फीता काटकर किया उद्घाटनउन्होंने कहा यूपी में आ रही कांग्रेस की सरकार युवा हूं यूपी संभाल सकता हूं। गांधी ने विधानसभा एवं जनपद वासियों को धनतेरस ,दीपावली की बधाई दिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: