Ambedkar Nagar News : सैकड़ों युवकों ने आजाद समाज पार्टी का थामा दामन

संवाददाता पंकजकुमार
अम्बेडकरनगर जनपद के विधानसभा कटेहरी क्षेत्र अन्नावां में सैकड़ों लोगों ने भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा को छोड़कर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता ग्रहण की। आजाद समाज पार्टी मीडिया प्रभारी ऋषि कुमार ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के विचारों से प्रभावित होकर कटेहरी
विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों लोगों ने भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा को छोड़कर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिलाअध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र बहादुर की अध्यक्षता तथा कटेहरी विधानसभा उपाध्यक्ष विवेक वर्मा के नेतृत्व में अमन वर्मा, इंद्रेश बौद्ध, सुभाष कुमार, अरविंद कुमार, आकाश कुमार, अजेश कुमार, अखिलेश कुमार, रंजीत कुमार, धीरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, अखिलेश कुमार, सतेंद्र कुमार, विवेक कुमार, सिपु कुमार, अभिनाष कुमार अनुराग बौद्ध सहित सैकड़ों लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से जिला सचिव परशुराम पटेल, कोषाध्यक्ष राम सकल निषाद, विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वर्मा, वरिष्ठ परामर्शदाता आसपा डाॅ0 ए0के0 सेन, खुशीराम बौद्ध सहित आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।