अंबेडकरनगर न्यूजःभीषण बारिश एवं जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त रामनगर विद्युत उप केंद्र परिसर में जलभराव से विद्युत आपूर्ति बाधित

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिले मे बीते तीन दिनों से तेज हवा के झोंकों के साथ हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सभी सरकारी कार्यालयों में काफी जलभराव हो गया है। रामनगर विद्युत उपकेंद्र परिसर में व्यापक जलभराव से पिछले दस घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। पानी के व्यापक जमाव के मद्देनजर सफाई कर्मियों को जल निकासी के लिए लगाया गया है। हलांकि अभी काफी जलभराव बना हुआ है।
रामनगर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्ष गिरने एवं जलभराव से मरीजों एवं तीमारदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवासीय परिसरों में भी पानी का जमाव होता जा रहा है। शिक्षण संस्थानों के परिसरों में भी काफी जलभराव हो गया है।
रामनगर जहांगीरगंज माडरमऊ मंसूरगंज आदि बाजारों में जलभराव से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।