Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar News – आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज में स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन

संवाददाता- लालचन्द

जनपद – अम्बेडकरनगर के तहसील – आलापुर के निकटवर्ती आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज के कार्यालय व जगह-जगह समस्त सत्रहो वार्डों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शासन-प्रशासन की मंशा व अधिषाशी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी जी के दिशा-निर्देश पर स्वच्छता का सन्देश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री,भारतरत्न लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र में समस्त सम्मानित नगरवासियों में सतत् स्वच्छता का भाव जागृत करने/करवाने के उद्देश्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत दिन-रात के लगातार 155 घण्टे के स्वच्छता महाअभियान कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन की दिशा में आज दिनांक 02/10/2024 को स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

Ambedkar Nagar News - Grand organization of Clean India Day program in Adarsh ​​Nagar Panchayat-Jahangirganj

 जिसमें सम्बन्धित सफाई मित्रों द्वारा नगर क्षेत्र के समस्त विद्यालयों,,सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य ,नियमित रूप से साफ-सफाई व स्वच्छता अपनाने हेतु शपथ ग्रहण का कार्य सहित अन्य आवश्यकतानुसार विभिन्न कार्यक्रमों में अपना-अपना अतुलनीय योगदान प्रस्तुत किया गया।

Ambedkar Nagar News - Grand organization of Clean India Day program in Adarsh ​​Nagar Panchayat-Jahangirganj

 

इस मौके पर मुख्य रूप से नगर पंचायत-जहांगीरगंज अध्यक्ष श्रीमती सुनीता,अधिषाशी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी,वरिष्ठ लिपिक सैय्यद अमानतुल्लाह,सभासद बालगोविंद तिवारी,शशिकांत दूबे,सहरेआलम आदि सहित सर्वेश यादव,अवनीश श्रीवास्तव,दिनेश कुमार,नरेन्द्र सिंह,शहनाज़ बानो,,मोहम्मद शोएब,विजय कुमार,संदीप कुमार द्विवेदी,योगेन्द्र कुमार,ध्रुव प्रसाद,राम गोपाल,सुरजीत सिंह,राहूल यादव,राहूल निषाद,योगेन्द्र कुमार मौर्य,मोहम्मद अफजल,राम जियावन मौर्य,अभिषेक यादव,योगेन्द्र प्रजापति,ओमप्रकाश,रीना, नीलाम,उर्मिला,निरंकला,अनीता,संगीता,सरवरी सहित सैकड़ों से अधिक की संख्या में कर्मचारी व नगर क्षेत्र के सम्मानित नगरवासी गण नोहर मौर्य सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स