अम्बेडकर नगर न्यूज : समडीह प्रकरण में पुलिसिया वर्कआउट पर उठती अंगुलियाँ

संवाददाता आलापुर अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अतंर्गत समडीह में विगत दिनों कक्षा ग्यारह की छात्रा का अपहरण और बाद में तालाब में मिली उसकी लाश के मामले में घटना के वर्कआउट की पुलिसिया पटकथा किसी के गले नहीं उतर रही है ।और कि जनमानस में राजेसुल्तानपुर पुलिस का रवैया नितान्त जनविरोधी और अपने मुँह मियां मिट्ठू बनने से कुछ कम नहीं है। आपको बता दें कि इस हत्याकांड में स्वयमपुलिस की भूमिका भी बहुत हदतक संदिग्ध लगती है।
दिलचस्प बात तो यह है कि पहले पुलिस को मृतका के परिजनों ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।लेकिन पुलिस की टालमटोल वाली आदत की वजह से मृतिका के गांव के कुछ दूरी पर एक तालाब में उक्त बालिका का शव उसके कुछ दिनों बाद पाया गया था । पुलिस ने हत्या होने पर आनन फानन में शव का पोस्टमार्टम कर पिता के पूर्व की तहरीर को आधार बनाकर दुबारा 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी के हफ्ते भर बाद जेल भेज दिया। और अपने प्रेस नोट में गिरफ्तारी की जगह न्यौतरिया बाइपास दिखाया जिससे यह प्रश्न सहज ही उठता है कि आखिर उक्त बालिका के अपहरण से हत्या तक उसके सहयोग में रहे ।लोगों,आला कत्ल आदि का कोई भी विवरण पुलिस द्वारा क्यों नहीं दिया गया।जिससे वास्तविक अपराधियों तक पहुंचे बिना घटना का वर्कआउट खुद में कटघरे में है।