संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले के तहसील जलालपुर क्षेत्र मे भाजपा सरकार की लचर कानून व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार से ऊब कर जनता अब कांग्रेस की तरफ टकटकी लगाकर देख रही है जिससे आने वाले समय में कांग्रेस की ही सरकार सत्ता पर काबिज होगी ।
आपको बता दे कि कांग्रेस के प्रदेश सचिव व अंबेडकर नगर प्रभारी प्रदीप कुमार कोरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में चारों तरफ लूट घसोट मचा हुआ है जिससे पूरी जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में छप्पन लाख बच्चे थे जिन से पांच सौ से 600रुपया वसूला गया परंतु परीक्षा नहीं कराया गया । जिससे अरबों रुपए सरकार के खजाने में गए परीक्षा न कराने के कारण सरकार को इन पैसों को वापस कर देना चाहिए। सड़कों की बात करें तो सत्ता में योगी सरकार आते ही कहा था कि सड़के गड्ढा मुक्त होंगी परंतु आज सड़के गड्ढा युक्त हैं कहीं भी सडके दुरुस्त नहीं है। आज सपा, बसपा कोई भी सरकार की नीतियों का विरोध नहीं कर रही है केवल कांग्रेसी ऐसी पार्टी है जो पुरजोर विरोध कर रही है पेट्रोल की महंगाई आसमान छू रही है जिस पर सरकार ने पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने का निर्देश दे दिया है।
एथेनॉल मिलाने की वजह से पेट्रोल का दाम कम होना चाहिए था परंतु यह सब पैसा पूंजी पतियों के खाते में जा रहा है। प्रियंका गांधी के निर्देश पर मेरा देश मेरा गांव ,जय भारत महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कार्यकर्ता , सांसद, विधायक गांव में प्रवास कर लोगों का हाल-चाल जान रहे हैं आने वाले समय में कांग्रेस अपना सरकार बनाएगी। इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील कुमार मिश्र ,डॉक्टर आरपी कौशल, सुनील कुमार सिंह, राम कुमार अग्रहरी ,मुन्नीलाल, सुशील कुमार गौतम ,अमरेश कुमार, इम्तियाज अहमद, आसाराम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।