Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज- स्मैशी पब्लिक स्कूल अलीचक माडरमऊ के प्रांगण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन 

संवाददाता- मदन गोपाल

अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खण्ड रामनगर के ग्राम सभा माडरमऊ में स्मैशी पब्लिक स्कूल अलीचक के प्रांगण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवन दत्त का प्रधानाध्यापक राम केवल जैसवारा ने अपने सहयोगी साथियों के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, लोकगीत, नशा मुक्ति नाटक, लोक नृत्य, नारी शशक्तिकरण नाटक आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी इंसान आगे नहीं बढ़ सकता। शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होता है। बगैर शिक्षा के कोई भी इंसान ऊंचाई के बुलंदियों को नहीं छू सकता है।

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध जो पियेगा वही दहाड़ेगा। इस लिए सर्व समाज के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा रूपी ताकत जिसके पास रहेगी वही आगे बढ़ेगा। विधायक त्रिभुवन दत्त ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मंडल क्षेत्र विकास निधि से पांच लाख रुपए देने का आश्वासन दिया एवं छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा प्रसाद यादव ने किया। संचालन राकेश गौतम राका ने किया।

Ambedkar Nagar News- Annual function program was organized in a grand manner in the premises of Smashy Public School Alichak Madarmau

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम केवल जी एवं नीरज यादव, डा०मनोज शुक्ला, सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट, कृष्ण कुमार पाण्डेय, रामप्रकाश यादव, पंकज यादव, संजय शर्मा, अखिलेश यादव पपलू, अजीत कुमार, रामप्रसाद यादव, महेंद्र यादव, मनोज यादव, रणविजय यादव, राजकुमार यादव, सुरेंद्र गौतम, देवमणि यादव, रवि गौतम, कपिलदेव गौंड, घनश्याम यादव, शोभनाथ गौतम, अन्नू कनौजिया सहित भारी संख्या में छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स