Ambedkar Nagar News : आजादी केअमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव समारोह
चित बहाल आदर्श बालिका इंटर
कालेज परिसर मे शिक्षिकायें व छात्र छात्राएं वीर शहीदों को किया श्रद्धासुमन अर्पित।
संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर सभी विकासखंड मुख्यालयों पर अमृत महोत्सव का आयोजन कर वीर शहीदों को नमन किया जा रहा है ।आपको बता दे कि इसी क्रम में चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरनपुर में प्रधानाचार्या डॉ सुषमा सिंह ने महोत्सव का आगाज शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर किया ।कार्यक्रम के दौरान चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज की वरिष्ठ शिक्षिकायें एवं यन यस यसके छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके द्वारा देश के लिए दी गयी कुर्बानियों को याद किया गया ।
विकास खण्ड में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसरों में स्थापित शहीद स्मारक स्तंभ के समक्ष शहीदों को नमन कर अमृत महोत्सव का आगाज हो गया । अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव समारोह में सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं।



