संवाददाता-पंकज कुमार । अम्बेडकर नगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत हथिनाराज बूथ पर समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष भीमलाल कन्नौजिया ने बूथ का गठन किया तथा समाजवादी पार्टी के नीतियों के बारे बताया। बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा बूथों पर गठन किया जा रहा है जिसके क्रम में पूरे विधानसभा क्षेत्र में बूथों का गठन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने बूथ कमेटी के पदाधिकारियों को बताया कि देश प्रदेश में भाजपा की सरकार चल रही है।
यह अपने सभी मुद्दों पर विफल है।देश में अराजकता कायम व महगाई चरम सीमा पर है।इसलिए आगामी चुनाव में वर्तमान सरकार को हराकर सपा की सरकार बनानी है।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव,सेक्टर प्रभारी बजरंगी चौहान,जितेंद्र चौहान,सह प्रभारी मोहम्मद अनस,पूर्व जिलापंचायत सदस्य अजित यादव,अजीत कैप्टन आदि लोग उपस्थित रहे।और समाजवादी आह्वान पत्र वितरित कर लोगों को सपा की रीतियों-नीतियों से लोगों को जागरूक किया।