मेरठ न्यूज: परिवार परामर्श केंद्र पर कई परिवारों के समझौते करवाए गए

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 04 अगस्त को पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श वार्ता द्वारा 5 परिवार के समझोते करवाए गए तथा 18 पत्रावली अन्य कारण से बंद की गई व 20 परिवारो से वार्ता की गयी जिनमें आगे समझोते की उम्मीद देखते हुए व दोनों पक्षों की अनुपस्थिति मे 38 पत्रावलीयों में,अग्रिम तिथि दे दी गयी । कुल 23 पत्रावली का निस्तारण किया गया।
पुलिस प्रशासन द्वारा यह कार्य इसलिए किया जा रहा है। ताकि घर परिवारों में आपसी कलह के चलते जो विवाद होता रहता है। जिस कारण पूरे परिवार में मन मुटाव हो जाता है। और यह लोग आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं। इस प्रकार के विवाद को जड़ से खत्म करने हेतु यह कार्य शुरू किया गया है। पुलिस प्रशासन की इस पहल से नगर वासियों में काफी खुशी का माहौल है। जनता द्वारा इस कार्य की प्रशंशा की जा रही है। इसी कारण पुलिस प्रशासन भी जनता की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।