Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश

Agra News: रास्ते के विवाद में दबंगो ने दो चचेरे भाइयों की गोलियां मारकर की हत्या

संवाददाता सुशील चन्द्रा बाह आगरा

बाह: थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत चित्रपुरा गांव में गुरुवार दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर गावँ के ही दबंगो ने दो चचेरे भाईयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों गंभीर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

फ़ाइल फोटो ऊपर से मृतक महेश बाएं व दिनेश दाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खेडा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत चित्रपुरा गांव निवासी चचेरे भाइयों महेश पुत्र कमल सिंह और दिनेश पुत्र अतरसिंह पक्ष का कल्लू पक्ष से रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है जिसमें कुछ दिन पूर्व पंचायत के बाद राजीनामा हुआ था।

मृतक के भाई रामू के मुताबिक गुरुवार दोपहर बारह बजे लगभग दूसरे पक्ष के कल्लू पक्ष के करीब दर्जन भर लोगों द्वारा उनके खेत की मेड पर बने रास्ते को पाइप डालकर अवरुद्ध कर दिया गया था जिसका उनके भाइयों दिनेश व महेश ने विरोध किया लेकिन दोनों का विरोध करना विपक्षियों को नागवार गुजरा और उन्होंने पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत बंदूकों और बल्लमों से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया।

सीने और शरीर पर गोलियों लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं फायरिंग की सूचना से गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।गावँ में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पी ए सी तैनात कर दी गयी है।

घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि गांव में एक पक्ष के लोगों द्वारा दो चचेरे भाईयों पर गोलियां बरसायी गयीं हैं जिनमें दोनों की मौत हो गयी है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।

 

 

कलावती को सता रही है बेटियों की परवरिश की चिंता

 

गोलीकांड में मृत हुए महेश की पत्नी कलावती का रो रो कर बुरा हाल है।उसके दो बेटियां व दो बेटे हैं जिनमें प्रियंका 18 वर्ष,कामिनी 14 वर्ष,गोविंद 15 वर्ष व संदीप 12 वर्ष हैं।वह रोते-रोते एक ही बात कहे जा रही थी कि अब उसकी बेटियों की परवरिश कैसे होगी।

 

Agra News: रास्ते के विवाद में दबंगो ने दो चचेरे भाइयों की गोलियां मारकर की हत्या

 

वहीं सुबह विद्यालय में पढ़ने गयी चौदह वर्षीय कामिनी जब विद्यालय से घर पहुँची तो घर का नजारा देख बेहोश हो गयी।घर के लोग किसी तरह उसे होश में लाये।दूसरी बेटी प्रियंका का रो रोकर बुरा हाल था वह बार बार अपने पिता को पुकारे जा रही थी।

 

Agra News: रास्ते के विवाद में दबंगो ने दो चचेरे भाइयों की गोलियां मारकर की हत्या

दूसरे मृतक की पत्नी ममता को भी परिजन ढांढस बंधा रहे थे।उस पर भी दो बच्चे हैं जिनमे पुत्र राहुल की शादी हो चुकी है जबकि बेटी आरती के लिए उसके पति दिनेश रिश्ता खोजने में लगे हुए थे।पति की मौत के बाद अब बेटी के हाथ कैसे पीले होंगे यह चिंता उसे सताये जा रही है।वहीं परिवार की महिलाएं उन्हें धीरज बंधा रही थीं।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मामला

कल्लू,एवरन सिंह,घनश्याम, अशोक,देवीसिंह, शिवकुमार, भूरे सिंह,विजय सिंह, सतेंद्र, अश्वनी, गौतम,राजेन्द्र सिंह,बिल्ला,हुकुम सिंह,विवेक

 

चकरोड का विवाद भी रहा दोहरे हत्याकांड की वजह

गावँ में हुए दोहरे हत्याकांड की वजह तीन महीने पहले अतर सिंह और कल्लू पक्ष के बीच चकरोड निकाले जाने को लेकर हुआ विवाद भी है।चकरोड निकाले जाने के दौरान दोनों पक्षों ने तहसील में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में तहसील की टीम ने पैमाइश कर चकरोड डलवाई थी।चकरोड के बनने के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से रंजिश मानने लगे थे।ग्रामीणों की माने तो दोनों पक्षों के बीच गावँ में एक जमीन को लेकर विवाद है जिसे दोनों पक्ष अपना होने का दावा करते हैं।तीन माह पहले अतर सिंह और कल्लू के खेत की ओर से चकरोड निकाली जा रही थी जिसकी शुरुआत अतरसिंह पक्ष के खेत की ओर से हुई थी लेकिन कल्लू पक्ष ने जमीन छोड़कर चकरोड डाले जाने का आरोप लगाते हुए तहसील में शिकायत कर दी जिसके बाद प्रशासन की टीम ने पैमाइश कर चकरोड डलवा दी लेकिन जब कल्लू पक्ष की ओर चकरोड डाली जा रही थी तो अतरसिंह पक्ष ने भी जमीन छोड़कर चकरोड डालने का आरोप लगाते हुए तहसील में शिकायत कर दी जिस पर टीम ने दोबारा पैमाइश की और चकरोड डलवा दी लेकिन चकरोड के विवाद में दोनों पक्षों में रंजिश और गहरा गयी।गुरुवार को सुबह कल्लू पक्ष ने खेत मे पानी लगाने के लिए मेड़ और चकरोड पर पाइप डाले थे।मेड़ कटने की जानकारी पर अतरसिंह पक्ष के दिनेश और महेश ने विरोध किया जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था।विवाद के बाद दिनेश और महेश परिवार के अन्य लोगों के साथ खेत की ओर जा रहे थे तभी विपक्षियों ने उन्हें आता देखा तो वे चकरोड के एक ओर सरसों के खेत मे और दूसरी ओर भूसे की बुर्जियों की ओट में छिपकर बैठ गए जैसे ही अतरसिंह पक्ष नजदीक पहुंचा वैसे ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शरू कर दी।करीब पंद्रह मिनट तक गोलियों की तड़तड़ाहट होती रही।फायरिंग की आवाज से गावँ में दहशत फैल गयी।फायरिंग में महेश और दिनेश को गोलियां लगीं जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े जबकि उनके भाई रामू और अन्य सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचायी।घटना के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए भाग गए।वहीं गावँ में जब पुलिस फोर्स पहुँची तो हमलावरों के साथ साथ उनके परिवार की महिलाएं भी भाग चुकी थीं पुलिस ने घर ने मौजूद बुजुर्ग महिला को हिरासत में ले लिया है।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स