आगरा। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा के मंत्री पुत्र द्वारा अपनी गाड़ी तले किसानों को रौंदने की घटना बेहद विभत्स व निंदनीय कई किसानो की मौत व कई घायल हो गए गये है। जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू और जिला प्रवक्ता अनुज शिव हरे ने जानकारी देते हुए कहा की मोदी योगी सरकार केवल किसानों को मारना ही चाहती है इसी लिए कभी किसानो के सीने पर गोलियाँ,कभी उन्हें गाड़ी से कुचलवा देते है।जिला कांग्रेस कमेटी आगरा इस घटना की घोर निंदा करती है और मांग करती है।अपराधियो को तत्काल जेल भेजा जाए और मरने वाले किसानों को 1/1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद सरकार के द्वारा तत्काल दी जाए। बताया की श्रीमती प्रियंका गांधी जी लखनऊ पहुंच चुकी है दीपेंद्र हुड्डा जी के साथ कल सुबह 6:00 बजे लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगी