संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा ढाबा जरार के पास दोपहर ड्यूटी से वापस घर जा रहे बाइक सवार युवक के साथ अन्य बाइक सवार दबंगो ने मारपीट कर दी।पीड़ित ने घायल अवस्था मे थाना बाह पहुंचकर घटना की जानकारी दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप पुत्र सुरेश चंद निवासी पुरा नरहौली बुधवार दोपहर ब्लॉक बाह से ड्यूटी खत्म कर अपने गावँ जा रहा था। युवक के मुताबिक बाह आगरा स्टेट हाईवे पर कृष्णा ढाबा जरार के समीप अन्य बाइक सवार युवकों अवनीश व अंजू पुत्र रामदास,खन्ना पुत्र दीवान सिंह व भूपेंद्र पुत्र संतोष ने उसे घेर लिया और मोटरसाइकिल से गिरा कर लात घूंसों से मारपीट करने लगे ।मारपीट के बाद दबंग भाग गए।
पीड़ित युवक ने घायल अवस्था में थाना बाह पहुंचकर घटना की सूचना दी। पीड़ित युवक के मुताबिक संपन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर उसकी दबंगों के साथ कहासुनी हुई थी जिसे लेकर दबंग उससे रंजिश मानते हैं और इसे लेकर उन्होंने आज उसके साथ मारपीट की है उसने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।