संवाददाता सुशील चन्द्रा
पिनाहट: कस्बा पिनाहट निवासी एक युवती अपनी बडी बहन के ससुराल फिरोजाबाद जाते समय रास्ते से गायब हो गयी।परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका पर थाना ने मुकदमा दर्ज कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी शिवानी उम्र करीब बीस बर्ष अपनी बडी बहन के ससुराल फिरोजाबाद जाने के लिये बुधवार दोपहर करीब एक बजे घर से निकली।

परिजनों के अनुसार फतेहाबाद तक उससे फोन पर बात होती रही लेकिन उसके बाद से उसका फोन बंद जा रहा है।परिजनों ने युवती को रिश्तेदारी के अलावा हर सम्भव जगह तलाशा लेकिन जब कहीं पता नही चला तो थाने मे सूचना दी।वही शिवानी की मां नीलम की तहरीर पर थाना पिनाहट मे धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।