संवाददाता रनवीर सिंह : बाह क्षेत्र के कालिका प्रसाद आदर्श पब्लिक स्कूल खुमान पुरा में इण्टर के छात्र छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम और छात्र

छात्राओं का स्कूल के स्टाप ने किया बिदाई समारोह। स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पर बिदाई गीत गाकर बैठे सभी स्कूल का स्टाफ और बच्चों ग्रामीणों

का मन मोह लिया। स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार ने इण्टर के छात्र छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने की और अपने स्कूल और माता पिता का नाम रोशन करने के लिए शुभ कामनाएं दी और सभी छात्र –

छात्राओं को उपहार देकर की बिदाई। इस मौके पर स्कूल स्टाप कविता कृष्णनाशर्मा, साधना , मीना , विनीता,पूजा, रंजीत सोनू प्रमोद सहित सभी स्टाप मौजूद रहे।