Breaking Newsअपराध
सरकारी ट्यूबवेल से खेत मे पानी भरने पर वृद्ध को पीटा
मनोज कुमार राजौरिया इटावा : वैदपुरा थाना क्षेत्र के छिमारा गांव में सरकारी ट्यूबवेल से खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक वृद्ध घायल हो गया। जिसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है.
छिमारा गांव निवासी रामनरेश प्रजापति (60) ने थाना पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में कहा कि आज सुबह 10 बजे वह सरकारी ट्यूबवेल से वह अपने खेत पर पानी लगा रहा था। इसी दौरान परिवार के कुछ लोगों ने खेत पर पानी लगाने का विरोध किया और गाली गलौज शुरू कर दी। उसने गाली देने से मना किया तो परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसके सिर में चोटें हैं। मारपीट करने वाले सभी लोग फरार है।
पुलिस ने सूचना पर घायल को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट करने वाले भाग गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।