Agra News: अज्ञात चोरों ने दो घरों बनाया निशाना, माल लेकर चोर हुए चंपत

बाह : कोतवली बाह क्षेत्र के गांव जरार में बुधवार की मध्य रात्रि चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर वहां से लाखों रुपये का माल साफ कर दिया।घटना का पता सुबह परिजनों को जागने पर चला।सुबह सामान अस्त व्यस्त देख परिजनों के होश उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतावली बाह क्षेत्र के कस्बा जरार निवासी कृष्ण मुरारी पुत्र राम अवतार के घर को अज्ञात चोरो ने अपना निशाना बना लिया।गृहस्वामी के अनुसार रात्रि 12 बजे तक उसकी पत्नी और बेटी दोनों जागती रही। उसके बाद दोनों घर के बरामदे में सो गयीं।वही बेटा और बहू ऊपर छत पर सोए हुए थे।मध्य रात्रि में अज्ञात चोर ऊपर छत से जीने के रास्ते उतर कर कमरों तक पहुँच गए और कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर सोने चाँदी के जेबर व नकदी ले गए।
गृहस्वामी के मुताबिक चोरी गए जेबरातों में 15 जोड़ी बिछिया, 1 जोड़ी पायल, दो सोने के लॉकेट, एक सोने की जंजीर, नाक के तीन बाली, दस हजार रुपये नगद व मोटरसाइकिल के कागज पार कर ले गए।वहीं चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोस में दिलीप पुत्र बंगाली के घर को भी निशाना बनाया।अज्ञात चोरों ने बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखे बीस हजार रुपये पार कर दिए। सुबह सूचना पर पहुँची पुलिस ने गृह स्वामियों से घटना का संज्ञान लेकर जाँच शरू कर दी।वहीं एक साथ दो घरों में चोरी की वारदात होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त था।लोगों ने रात्रि गस्त की मांग की है।