Agra News:अज्ञात बाइक सवार ने दूधिया को मारी टक्कर गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कोतवाली बाह क्षेत्र के बाह आगरा स्टेट हाइवे पर कटारा पेट्रोल पंप के सामने शनिवार शाम एक अज्ञात बाइक सवार ने साइकिल सवार दूधिया को टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल की चीख पुकार सुनकर आस पास के दुकानदार एकत्रित हो गए।दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी श्रीनिवास पुत्र बाबूराम उम्र करीब 60 वर्ष दूध का व्यापार करते हैं वह आस पड़ोस के गांव से दूध खरीद कर कस्बे में बेचते हैं। शनिवार शाम वह गांव से दूध लेकर वापस कस्बा में अपने घर लौट रहे थे। तभी बाह आगरा स्टेट हाईवे पर कटारा पेट्रोल पंप के सामने उनकी साइकिल में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें श्रीनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वही मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहा पुलिस मोटरसाइकिल सवार के बारे में जानकारी जुटा रही थी।