Agra News: अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी की दुकान के ताले चटकाकर की हजारों की चोरी

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जरार में शनिवार की रात चोरों ने लॉक डाउन का फायदा उठाकर ज्वेलरी की दुकान के ताले चटका कर उसमें रखी पुरानी चांदी, मुर्रे, चांदी के सिक्के एवं नकदी चोरी कर ली।सुबह टहलने निकले लोगों ने दुकान के ताले टूटे देख दुकान स्वामी और पुलिस को सूचना दी।
टूटी पड़ी अलमारी और दरवाजे के ताले
बता दें कि धीरज वर्मा पुत्र हरिओम वर्मा की कस्बा के सर्राफा बाजार में सोने चाँदी के आभूषण की दुकान है जो कि अभी लॉक डाउन के कारण बंद चल रही है। दुकान स्वामी धीरज वर्मा ने बताया कि बीती रात में चोरों ने दुकान के गेट के ताले चटकाकर अंदर रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखी साढ़े सात सौ ग्राम पुरानी चाँदी, दस- बारह चाँदी के सिक्के,चाँदी के मुर्रे व चार हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। लॉकडाउन के कारण दुकान में ज्यादा ज्वैलरी और नकदी नहीं थी नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन चोर फिर भी हजारों की चोरी करने में सफल रहे।चोरी की घटना से व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कस्बे में रात्रि गस्त की माँग की है।
घटनास्थल पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुट गई। आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा था। घटना के बारे में थानाध्यक्ष विनोद पवार ने बताया की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ज्वेलरी की दुकान में ताले चटका कर घटना को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खा ले जा रहे हैं और चोरों के बारे में साक्ष्य खोजने का प्रयास किया जा रहा है जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।