Agra News: रास्ते में गेट लगाने को लेकर भिड़े दो पक्ष
संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
जैतपुर : थाना जैतपुर क्षेत्र के नयेपुरा गावँ में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए।इनके बीच हो रही गाली गलौज और शोर-शराबा सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए जिन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया लेकिन दोनों एक दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए थाने पहुंच गए। पुलिस जांच में दोनों ही गलत पाएं गए। पुलिस ने दोनों का शांति भंग में चालान कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार परवेज़ सिंह और पप्पू निवासी नयेपुरा दोनों लोग सरकारी जगह में गेट लगा कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थेl
जिसे लेकर दोनों ही एक दूसरे के सामने आ गए। गांव वालों ने दोनों को शांत कर मामला रफा दफा करा दिया लेकिन दोनों एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की जांच कराई जिसमें दोनों ही रास्ते में गेट लगाने को लेकर आपस में झगड़ा करने को तैयार थे।पुलिस ने आगे झगड़ा न करने की चेतावनी देते हुए शांति भंग की धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया ।