Agra News: आवारा गौवंश से टकराई बाइक दो हुए घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाजार से सामान खरीदकर घर जा रहे युवक की बाइक आवारा गौवंश से टकराकर असंतुलित हो गयी।बाइक सवार ने सड़क पर पैदल जा रहे साधु को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों लोग घायल हो गए।ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीलाल पुत्र गोपीचन्द (55) निवासी रैंका बुधवार शाम जरार के बाजार से घर का सामान खरीदकर गावँ वापस जा रहा था।तभी रास्ते मे युवक की बाइक आवारा गौवंश से टकराकर असंतुलित हो गयी। बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक ने सड़क पर जा रहे साधु रघुवीर सिंह निवासी गुमानसिंह पुरा को अपनी चपेट में ले लिया।
बाइक सड़क पर पलटने से साधु और बाइक सवार दोनों घायल हो गए। दोनों को सड़क पर पड़ा देख ग्रामीणों ने तत्काल बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मोतीलाल को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया।