Agra News: मिट्टी की ढाय गिरने से दो पशुओं की दबकर हुई मौत

संवाददाता सुशील चंद्रा
पिनाहट: पिनाहट क्षेत्रान्तर्गत गांव बीधापुरा में तेज बारिश होने के कारण मिट्टी की ढाय पशुओं के ऊपर पलट गई जिससे दो पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। झोपड़ी के पास बैठी बुजुर्ग महिला के ऊपर झोपड़ी गिर गई जिससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल वृद्धा को परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
हादसे की सूचना मिलते ही वार्ड नंबर 45 के जिला पंचायत सदस्य राम अवतार वर्मा मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर मुआवजे की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण पिनाहट ब्लॉक के गांव बीधापुरा में मिट्टी की ढाय गिरने से 2 पशु दब गए। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।लोगों ने काफी प्रयास के बाद मिट्टी में दबे पशुओं को बाहर निकाला तब तक पशुओं की मौत हो चुकी थी। गांव में झोपड़ी में बैठी वृद्ध महिला के ऊपर झोपड़ी गिर गई जिससे वृद्धा घायल हो गई।
घायल वृद्धा को गांव के लोगों ने झोपड़ी के नीचे से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों की सूचना पर वार्ड नंबर 45 से जिला पंचायत सदस्य राम अवतार वर्मा मौके पर पहुंच गए। बुजुर्ग महिला से मिलकर हालचाल जाना। परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर मदद के लिए गुहार लगाई।