संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: बाह ब्लॉक की पचास ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान के 50 पदों,सदस्य क्षेत्र पंचायत के 74 पदों व सदस्य ग्राम पंचायत के 634 पदों के लिए ब्लॉक कार्यालय में 3 व 4 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।
नामांकन पत्रों की जाँच सोमवार और मंगलवार को की गई जिसमें जमा किये गए प्रपत्रों में कमी पाए जाने पर प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए।ब्लॉक बाह के रिटर्निंग अधिकारी विजय प्रताप यादव ने बताया कि 7 अप्रैल को दोपहर तक प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।दोपहर बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।
बाह ब्लॉक में जमा किये गये और निरस्त फॉर्म का व्यौरा
सदस्य ग्राम पंचायत पद 634
जमा फॉर्म निरस्त फॉर्म
490 70
अब 420 प्रत्याशी जीत हार के लिए मैदान में रह गए हैं जबकि ग्राम पंचायतों के 215 पदों के लिए नामांकन पत्र ही दाखिल नहीं किये गए।
सदस्य क्षेत्र पंचायत पद 74
जमा फॉर्म निरस्त फॉर्म
374 09
अब 365 प्रत्याशियों के बीच जीत हार का मुकाबला होगा।
प्रधान पद 50
जमा फॉर्म निरस्त फॉर्म
401 04
अब प्रधान पद के लिए 397 प्रत्याशी मैदान में हैं।
सभी प्रत्याशियों को बुधवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।