Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश

Agra News: नाली से पानी निकालने को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर

बाह: कोतवाली क्षेत्र के पुरा थोक जरार गांव में नाली से पानी निकालने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुआ जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार पहलाद और राजेंद्र पक्ष में घर से निकलने वाले नाली के पानी को लेकर पहले से विवाद चल रहा है जिसकी शिकायत पहलाद पक्ष द्वारा पहले भी की जा चुकी है। पहलाद पक्ष का आरोप है कि उनके घर से निकलने वाला पानी बगल में खाली पड़े उनके दूसरे प्लॉट में जाता है जिसे लेकर पड़ोसी राजेंद्र पक्ष विरोध करते हैं। पहलाद पक्ष का आरोप है कि दबंग उनके खाली पड़े प्लॉट को जबरन कब्जाना चाहते हैं।

 

Agra News: नाली से पानी निकालने को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थरबुधवार दोपहर दबंगों राजेंद्र ,संजय उमेश और देवेश ने उनके घर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे उनकी पत्नी लक्ष्मी व घर की अन्य महिलाएं सुमन, मंजू, ममता और बूढ़ी मां शकुना देवी पर भी हमला कर दिया जिससे सभी लोग घायल हो गए।वही राजेन्द्र पक्ष ने भी पहलाद पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है।दूसरे पक्ष की ओर से रामवती पत्नी विजय कुमार और देवेश पुत्र राजेन्द्र घायल हुए हैं।

 

Agra News: नाली से पानी निकालने को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थरसूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स