Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Agra News: भदरौली से दावत खाकर बाइक पर लौट रहे तीन युवकों की मैक्स की चपेट में आने से मौत, एक गंभीर

 

संवाददाता- रनवीर सिंह

बाह(पिनाहट)/आगरा: मंगलवार देर शाम को भदरौली से दावत खाकर एक बाइक पर लौट रहे चार युवकों को एक मैक्स ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई ।एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Agra News: Three youths returning to bike after eating feast from Bhadrauli die due to Max's grip, one serious

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बटेश्वर निवासी गोलू पुत्र राम वीरेश, कुलदीप पुत्र पप्पू,सौरभ पुत्र टिंकू व मिथुन पुत्र मनोज उम्र करीब 18 से 20 वर्ष के चारों दोस्त मंगलवार देर शाम करीब 7 कस्बा भदरौली से दावत खाकर अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी थाना बाह क्षेत्र के बाह- आगरा हाईवे मार्ग पर होलीपुरा रेलवे पुल के नीचे मैक्स की चपेट में आने से बाइक सवार गोलू, कुलदीप व सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। और मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल  को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया है। वहीं घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया है। वही युवकों की मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स