Breaking Newsबिहार

Bihar News-पशुओं में हो रहे लंपी बीमारियों से बचाव के लिए किया जा रहा टीकाकरण

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।
प्रखंड क्षेत्र के पशुओं में हो रहे लम्पी बीमारी को ले पशु  टिकाकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है।.इस संबंध में जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक डॉक्टर रुचि कुमार एवं डॉ धर्मवीर कुमार ने बताय बताया कि लम्पी त्वचा रोग बीमारी है।यह बीमारी गौ वंश गाय, वाछा, वाछी में होता है। भैंस में यह बीमारी नहीं होता है।

Bihar News-Vaccination is being done to prevent lumpy diseases in animals

इस बीमारी के लक्षणों में पशु के शरीर में तेज बुखार आना, शरीर पर दाना दाना होना,  खाना छोड़ देना, दूध की कमी होना ,शरीर पर चकता चकता होने के बाद  घाव का रूप भी हो जाता है। इसके लक्षण के अनुसार इलाज किया जाता है।सभी दवाइयां सरकारी पशु चिकित्सालय राजापाकर एवं बैद्यनाथपुर में उपलब्ध है।  ग्रसित पशुओं के संपर्क दूसरे पशु के संपर्क में आने पर भी यह बीमारी फैलती है। पशु चिकित्सक ने बताया कि टीकाकरण 31 मार्च से शुरू हुआ है जो 13 अप्रैल तक चलेगा।डॉ रूचि कुमार ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि जिन जानवरों के कान में टैग लगे हुए हैं उन्हें ही टिका देना है। जिन किसान के जानवरों के टैग नहीं लगे हैं वह पशु चिकित्सालय में संपर्क कर टैग लगावे।. तभी उन्हें पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न लाभो से लाभान्वित किया जाएगा।Bihar News-Vaccination is being done to prevent lumpy diseases in animals

टीकाकरण कार्य में शामिल विकास कुमार ,विशंभर कुमार ,बिरजू कुमार, नीरज कुमार, अमरेश कुमार, शत्रुघन कुमार, विनोद गुप्ता  सहित 13 पंचायत में कार्यरत टीकाकर्मी शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: