संवाददाता सुशील चंद्रा
जैतपुर: जैतपुर से उदी मोड़ जा रहा सवारियों से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर प्यारमपुरा गांव के पास खाई में पलट गया। टैम्पो पलटते ही उसमे बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गयी। टैम्पो में यात्रा कर रही कई सवारियां घायल हो गयीं।जिनमें यात्रा कर रहे बाबा बालक दास, दिल्ली निवासी चंद्र प्रकाश, राज कुमारी देवी,कमोनी की त्रिवेणी देवी,मऊ की गीता देवी घायल हो गए।

सवारियों की चीख पुकार सुनकर पहुँचे राहगीरों ने बचाव कार्य कर सवारियों को बाहर निकाला।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी।पुलिस ने घायलों को सीएचसी जैतपुर में भर्ती कराया। जहाँ घायलों का इलाज जारी था।