Agra News: उपचुनाव के लिए ब्लॉक मुख्यालयों नामांकन पत्रों को खरीदने और जमा करने का चला दौर

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: प्रदेश में 12 जून को ग्राम पंचायत में होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को ब्लॉक मुख्यालयों से उम्मीदवारों को पर्चो की बिक्री की गयी।साथ ही ब्लॉक परिसर में बनाये गए काउंटरों पर नामांकन फार्म जमा करने का दौर चला।नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने के लिए ब्लॉक परिसर में काफी भीड़ देखने को मिली।इस दौरान कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियाँ उड़ती रहीं लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हुए थे।जगह जगह लोगों के झुंड लगे हुए थे। 7 जून को नामांकन पत्रों की जाँच,नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
फार्म खरीदने आये कई उम्मीदवारों ने अपने चहेतों को ही फार्म दिए जाने के आरोप लगाए।रविवार को बाह ब्लॉक की 50 पंचायतों में सदस्यों के खाली पड़े दो सौ बाबन पदों के सापेक्ष दो सौ निन्यानबे नामांकन पत्र जमा हुए।वहीं जैतपुर ब्लॉक में मढेपुरा ग्राम पंचायत में रिक्त हुए प्रधान पद के लिए 5 नामांकन पत्र दाखिल कराए गए जबकि 45 पंचायतों में सदस्यों के खाली पड़े एक सौ छियासठ पदों के सापेक्ष एक सौ इक्यासी नामांकन पत्र दाखिल हुए।
नामांकन पत्रों के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों को पूरा कराने के लिए उम्मीदवार जद्दोजहद करते दिखे।ए डी ओ बाह लक्ष्मी राज यादव और ए डी ओ जैतपुर यामीन अहमद ने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्रों की जाँच, नाम वापसी के साथ साथ उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।