Agra News: चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा 2 को भेजा जेल

बाह: कोतवाली क्षेत्र के पुरा जसौल से 12 जून को और खटीक टूला में बीते 28 जून की रात एक घर के दीवार में नकब लगाकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर,बर्तन और नकदी लूट कर फरार हो गए थे। घटना की तहरीर पीड़ितों ने थाना बाह में दर्ज कराई थी।
मंगलवार को थाना पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जबकि दो फरार बताए गए हैं।विदित हो कि खटीक टूला निवासी होशियार खां और बड़ा बेटा बंगलौर में रहकर नौकरी करते हैं यहाँ उसकी पत्नी और छोटा बेटा रहते हैं। 28 जून की रात दोनों लोग घर के बाहर सो रहे थे।तभी रात में चोरों ने दीवार में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग गए थे।पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई थी।
मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर चोरों को पकड़ लिया।थानाध्यक्ष बाह विनोद पवार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम मनीष कुमार पुत्र शिवराम और इसराइल खां पुत्र शकूर खां निवासी कस्बा बाह बताए है।दोंनो ने अपने दो अन्य साथियों के साथ पुरा जसौल और खटीक टूला में चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया है।पकड़े गए दोनों आरोपियों से 12 हजार रुपये व तीन जोड़ी पायल बरामद की गयीं।फरार अभियुक्तों में सद्दाम व अवधेश हैं।